उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सेक्टर 9-11 की बस्तियों में बांटा भोजन व मास्क

यूनिक हरियाणा हिसार, 29 मार्च।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि हिसार में 9 ऐसी रसोइयां चलाई जा रही हैं जहां प्रतिदिन 8 हजार लोगों के लिए सुबह-शाम का भोजन तैयार करवाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से हर गरीब व जरूरतमंद परिवार तक खाना पहुंचाया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखे पेट न सोए।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने यह बात आज सेक्टर 9-11 स्थित प्रवासी श्रमिकों की बस्ती में लगभग 170 मजदूरों को भोजन व मास्क वितरित करने उपरांत मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा गरीबों, मजदूरों व श्रमिकों के लिए किए गए प्रबंधों तथा कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे उपायों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा कि जिला में ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसी भी व्यक्ति को भूखे पेट नहीं सोना पड़े। इसके लिए आवश्यकता अनुसार सूखा राशन व तैयार भोजन जरूरतमंद परिवारों तक भिजवाया जा रहा है। इसके अलावा किसी अन्य जिला अथवा राज्य के लिए यहां से गुजरने वाले राहगिरों के भोजन व आश्रय की भी समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। इस पुनीत कार्य में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। इसके लिए उपायुक्त ने ऐसी सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।उपायुक्त ने कहा कि सौभाग्य से अभी तक जिला में कोरोना का कोई भी पोजिटिव केस नहीं मिला है जो हम सबके लिए बहुत राहत की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिलावासियों के सहयोग से हम कोरोना को हराने में सफलता हासिल करेंगे और शायद एक भी पोजिटिव केस हमारे यहां न हो। इसके लिए जिला की सीमाओं को सील कर दिया गया है। कोरोना आशंकित मरीजों के लिए क्वारेंटाइन, आइसोलेशन, दवाएं व अन्य सभी जरूरी सुविधाएं जिला में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आवश्यक वस्तु की कालाबाजारी की सूचना मिलते ही वहां टीम भेजकर जांच करवाई जाती है। मुसीबत की इस घड़ी में गलत तरीके से पैसा कमाने वालों के कुत्सित प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति पर नजर रखने के लिए पर्याप्त संख्या में इंसीडेंट कमांडर व अन्य ऑफिसियल्स लगाए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन जनता की भलाई के लिए लगाया गया है इसलिए हर व्यक्ति को इसका पालन करते हुए अपने घरों में रहना चाहिए और बाहर का व्यक्तिगत संपर्क बिल्कुल खत्म कर देना चाहिए। जो लोग समझाने के बाद भी नहीं मान रहे हैं उनके खिलाफ सख्ती की जा रही है। नियमों की उल्लंघना करने पर 31 एफआईआर दर्ज की गई हंै, कई वाहनों के चालान किए गए हैं तथा अनेक वाहन सीज भी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में अनेक संस्थाएं व लोग मानवता के नाते मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सहायता के इच्छुक लोगों का कोविड एसएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है तथा रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से हेल्पलाइन भी वॉलेंटियर्स के लिए शुरू की गई है।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान, तहसीलदार (प्रशिक्षणाधीन) शुभम शर्मा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सैनी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुरेंद्र श्योराण व राहुल शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।