प्रदेश सरकार ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को कोरोना नियंत्रण उपायों की समीक्षा व व्यवस्था संभालने की दी गई है जिम्मेदारी

यूनिक हरियाणा हिसार, 30 मार्च।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि कोरोना से निपटने और आमजन तक जरूरी सेवाएं व खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय हैं। इसी के कारण हिसार जिला में अभी तक कोरोना पोजिटिव एक भी केस सामने नहीं आया है जो हम सबके लिए राहत की बात है।Dy Speaker RANBIR-GANGWA
प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना नियंत्रण के उपायों पर निगरानी की जिम्मेदारी देने के बाद से जिला की व्यवस्था देख रहे डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा निरंतर प्रशासन व सरकारी तंत्र के साथ समन्वय बनाते हुए राहत अभियान को पुख्ता कर रहे हैं।
मीडिया को जारी एक बयान में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि हिसार जिला में अब तक विदेश से लौटे 304 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया था जिनमें से 68 व्यक्ति अपना क्वारेंटाइन समय पूर्ण कर चुके हैं। शेष 236 व्यक्तियों को गृह एकांत में रखते हुए उन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा समुचित निगरानी की जा रही है। जिला में किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेशन वार्ड बनानेए दवाओंए मास्कए सैनिटाइजर्स व अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सहित तमाम जरूरी तैयारियां भी की गई हैं।
उन्होंने कहा कि हिसार जिला में कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इसके लिए जिला प्रशासन व विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा दिन.रात किए जा रहे प्रयासों की उन्होंने सराहना की। उन्होंने कहा कि अब जिला की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और अन्य जिलों या प्रदेशों से कोई व्यक्ति जिला में प्रवेश नहीं कर पाएगा। ऐसी स्थिति में उम्मीद है कि हिसार जिला कोरोना के कहर से बचा रहेगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोग सचेत हैं और कोरोना पर नियंत्रण के लिए कई गांवों में सीमाओं को सील करते हुए पहरे आदि भी लगाए जा रहे हैं। ऐसे गांव अन्य गांवों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इधर.उधर न घूमें और घरों में ही बने रहें। यदि वे बाहरी व्यक्तियों के संपर्क में आएंगे तो यह आशंका है कि कोरोना रोग के संक्रमण के शिकार हो जाएं। एक.दूसरे को छूने व हाथ मिलाने से परहेज करें और बार.बार साबुन से हाथ धोने की आदत डालें। उन्होंने कहा कि गांवों में चैपाल आदि पर इक_े होने तथा कई व्यक्ति एक ही हुक्के का प्रयोग न करें। इससे भी संक्रमण फैल सकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने औद्योगिक इकाइयों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कामगारों का वेतन न काटने तथा किराए आदि में छूट देने के आदेश देकर गरीब व जरूरतमंद वर्ग को बड़ी राहत प्रदान की है। संकट की इस घड़ी में अन्य प्रदेशों के लोगों की मदद करने की पहल करके प्रदेश सरकार ने मानवता का परिचय दिया है।
श्री गंगवा ने आमजन से आह्वान किया कि वे जरूरतमंदों की मदद करने की भावना मन में रखें। यदि कोई मजदूर आपके यहां किराए पर रहता है तो उसे किराए की वसूली के लिए मजबूर न करें और घर के आसपास गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों का पेट भरने में यथासंभव सहयोग करें। यदि प्रत्येक परिवार भोजन बनाते समय 4.6 रोटियां व थोड़ी सब्जी अतिरिक्त बनाकर अपने आस-पड़ोस में रह रहे भूखे व्यक्तियों तक पहुंचा सके तो नवरात्रि के इस पावन अवसर पर इससे ज्यादा पुण्य की बात नहीं हो सकती है।
उन्होंने बताया कि हिसार जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से प्रतिदिन 8 हजार व्यक्तियों के लिए पका हुआ भोजन पहुंचाया जा रहा है तथा 5500 परिवारों तक सूखा राशन बंटवाया गया है। सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरोंए बीपीएल परिवारों व अन्य पात्र परिवारों के बैंक खातों में प्रतिमाह नकद धनराशि भिजवाने का जो निर्णय लिया गया है उससे समाज के गरीब तबके को बड़ी राहत मिलेगी।