हिसार, 19 मार्च।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण पखवाड़ा अभियान न्यूट्रिकार्ट के तहत आज जिला के सात ईंट-भ_ïों पर कार्य करने वाली महिला श्रमिकों व उनके 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषक सामग्री के रूप में मैथी सेव, पंजीरी और संतरेे वितरित किए गए।
हिसार प्रथम की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशीला रानी ने पोषण वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पायलेट प्रोजेक्ट के तहत जिले के गांव हरिकोट, मंगाली, हरिता, मंगाली झारा व स्याहड़वा में स्थित सात भ_ों पर काम करने वाली महिलाओं व बच्चों तक पोषण सामग्री भिजवाई गई। इस दौरान महिलाओं व बच्चों को मैथी सेव, पंजीरी और संतरेे वितरित किए गए।
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के विशेष दिशा-निर्देशन में कुपोषण व एनीमिया की शिकार महिलाओं व बच्चों तक प्रशासन द्वारा न्यूट्रिकार्ट के अंतर्गत पोषक सामग्री व पोषाहार भिजवाया जा रहा है। एक माह के इस पायलेट प्रोजेक्ट के साकारात्मक परिणाम आने के बाद इस योजना को जिला के अन्य ईंट-भ_ïों पर भी चलाया जाएगा। इस दौरान महिलाओं, श्रमिकों व बच्चों को स्वस्थ रहने के बारे में जागरूक भी किया जाता है।
पोषण अभियान में महिलाओं व बच्चों को खिलाए मैथी सेव, पंजीरी व संतरे