जून में रिलीज हो सकती है ‘कानून से डरो’ फिल्म

हिसार 18 मार्च : जवान फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘कानून से डरो’ आगामी मई-जून माह में हिसार सहित देश के अन्य हिस्सों में रिलीज हो सकती है। यह जानकारी देते हुए जवान फिल्मस के प्रवक्ता संजय चौहान ने बताया कि फिल्म के पोस्टर जारी हो चुके हैं और फिल्म को सेंसर के लिए अप्लाई कर दिया गया है जिसके अप्रैल या मई में सेंसर होने की संभावना है। संजय चौहान ने बताया कि सेंसर के बाद ‘कानून से डरो’ फिल्म का मई-2020 को ट्रेलर जारी किया जाएगा और जून में फिल्म रिलीज हो सकती है।
चौहान ने बताया कि कानून से डरो फिल्म कोर्ट, पुलिस, कानून पर आधारित है तथा इस फिल्म की शूटिंग हिसार सहित हरियाणा व देश के अनेक हिस्सों में की गई है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक रामनिवास शर्मा कुश हैं तथा फिल्म में संगीत जे.पी. कौशिक व मुन्ना दूबे ने दिया है।