हेल्प एंड केयर एनजीओ की मुहिम, ‘माई सिटी-ग्रीन सिटी’ प्रारंभ

यूनिक हरियाणा


हिसार 01 मार्च : समाजसेवी संस्था हेल्प एंड केयर ने शहर को हरा-भरा बनाने व पर्यावरण को बचाने की मुहिम ‘माई सिटी-ग्रीन सिटी’ की शुरूआत की। मुहिम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यअतिथि शत्रुजीत कपूर ने डीएचबीवीएन के प्रांगण में पौधा लगाकर मुहिम को हरी झंडी दी और संस्था के प्रयास को प्रशंसनीय बताते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर माई सिटी-ग्रीन सिटी मुहिम की प्रमुख रेनु मलिक ने बताया कि आज संस्था ने 50 पौधे लगाकर अभियान को गति प्रदान की है इसी वर्ष में संस्था का लक्ष्य 2000 पौधे लगाने का है। हेल्प एंड केयर संस्था के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मलिक ने बताया कि संस्था विगत 8 वर्षों से सामाजिक सरोकारों में लगी हुई है और बताया कि माई सिटी-ग्रीन सिटी मुहिम को बढ़ावा देने के लिए संस्था द्वारा शहर के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, फव्वारा चौक, डाबड़ा चौक, एचएयू गेट नंबर 4 के सामने व शहर के प्रमुख कॉलेज व स्कूलों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा ताकि मुहिम से जागरुकता का प्रयास प्रभावी व धरातलीय हो। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एम-13 के डायरेक्टर रवि यादव, हिसार पुलिस प्रवक्ता सज्जन वर्मा, हकृवि के मृदा एवं जल अभियांत्रिकी विभाग के एचओडी व प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार, डीएचबीवीएन के डायरेक्टर संजय बंसल, चीफ इंजीनियर विकास मलिक, अधीक्षक अभियंता मुकेश गुप्ता, एक्सिएन महेंद्र पाल, एसडीओ सुदीप बामल व डीएचबीवीएन के स्टाफ सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।