हरियाणा की खबरें~एक नजर 31 मार्च, 2020 मंगलवार

यूनिक  हरियाणा 31 मार्च, 2020 मंगलवार


◼चंडीगढ़- कोरोना के खिलाफ जंग: छह विभागों के कर्मचारियों की सेवाएं एक महीना बढ़ी, 31 मार्च को होना था रिटायर


◼चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का ट्वीट, प्रशासन से बोले- जो जहां हैं वहीं रोको, सेफ हाउस बना दो


◼चंडीगढ़: मजदूरों के पलायन पर लगी रोक, जबरदस्ती करने वाले नपेंगे, खोले गए 129 राहत-आश्रय गृह


◼चंडीगढ़: मजदूरों को डीसी मुहैया कराएंगे भोजन और दवाइयां, दुष्यंत बोले- श्रमिकों को जबरन अवकाश पर न भेजें


◼पंचकूला: कोरोना को रोकने के लिए ग्रामीणों ने कसी कमर, टीमें बना बारी-बारी से दे रहें हैं पहरा


◼अंबाला: जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए अंबाला मंडल चलाएगा 'कोविड-19' विशेष पार्सल ट्रेन, शेड्यूल जारी


◼चरखी दादरी: सड़क पर बेवजह घूमने में नौ महिलाएं गिरफ्तार, कोर्ट से मिली जमानत


◼झज्जर: लॉकडाउन में जिले की सीमाएं सील, प्रवेश वर्जित


◼पलवल: प्रवासी श्रमिक, बेघर व जरुरतमंदों के लिए पलवल में बनाए गए 22 आश्रय स्थल


◼चंडीगढ़: 134 ए के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्थगित, विभागीय दिशा निर्देश जारी


◼हिसार: मास्क व ड्रेस के लिए डिप्टी सीएम ने अस्पताल में पहुंचाया हजारों मीटर कपड़ा


◼सोनीपत: बाहरी राज्यों के मजदूरों को रोडवेज बसों से छोडने गए 220 कर्मचारी किए जाएंगे होम क्वारंटीन


◼रेवाड़ी: गुजरात से चले श्रमिकों को राजस्थान में किया गया था होम क्वॉरंटीन, वहां से भागे तो धारूहेड़ा में धरे


◼यमुनानगर: उत्तर रेलवे को चलती फिरती कोरोना आइसोलेशन ट्रेन बनाने का ऑर्डर


◼महेंद्रगढ़/नारनौल: प्रवासी मजदूर जिले से बाहर न जाएं सभी को मिलेगा आश्रय : उपायुक्त


◼महेंद्रगढ़/नारनौल: बाहर के मजदूर जिले में प्रवेश न करें, बाहर भी न जाएं : एसपी


◼फरीदाबाद: हादसा / हाइटेंशन लाइन की तार टूटने से ग्रेटर फरीदाबाद की मार्केट में आग लगी, दमकल ने ढ़ाई घंटे बाद आग बुझाई


◼चंडीगढ़: लॉकडाउन का छठा दिन / केंद्र की सख्ती के बाद बदली तस्वीर, सड़कों पर कोई प्रवासी मजदूर नहीं; जगह-जगह शेल्टर होम में ठहराए गए

◼चंडीगढ़: अफवाहों और झूठी खबरों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने दिए आदेश, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारियों को निर्देश। जन संपर्क विभाग के निदेश पीसी मीणा ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग


◼चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा ने बढ़ाया कदम, राहत कोष में 1 करोड़ रुपये की राशि दी, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने पार्टी फंड से 1 करोड़ रुपये देने के ऐलान। जननायक जनता पार्टी ने भी पार्टी फंड से दिए 51 लाख रुपये


◼चंडीगढ़- हरियाणा लॉकडाउन: पुलिस ने अबतक 610 FIR, 445 गिरफ्तारी के साथ जब्त किए 3400 वाहन


◼चंडीगढ़- काेराेना लाॅकडाउन: हरियाणा पुलिस ने सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को पूरी तरह से किया सील

◼सिरसा: पंजाब अकाली दल के विधायक ने की लॉकडाउन की अवहेलना, हरियाणा पुलिस ने उल्टे पांव लौटाया


◼गुरुग्राम/चंडीगढ़: अच्छी खबर: कोरोना वायरस से संक्रमित 7 मरीज हुए ठीक, अस्पताल से मिली छुट्टी


◼भिवानी- ई-लर्निंग : विद्यार्थियों की पढ़ाई हेतु डिजीटल एप तैयार, परीक्षाओं के लिए होंगे नए रोल नंबर जारी


 



कोरोना बीमारी जैसी कोई बात नहीं हो सकती..
और हो भी जाये तो ख्याल रखने वालों के साथ नहीं हो सकती..
जो रह रहे हैं घर में....
यह कोरोना उनके अंदर घुस जाए इतनी इसकी औकात नहीं हो सकती..…।