यूनिक हरियाणा हिसार 31 मार्च : आज तलवंडी राणा की ग्राम पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश कोहली पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन की अध्यक्षता में एक अहम फैसला लिया जिसके तहत कोरोना वायरस से जूझ रहे देश-प्रदेश को इस महामारी में सहयोग देने का फैसला लिया गया। सरपंच प्रेम कुमारी कोहली, राधेश्याम नंबरदार व ग्राम पंचायत के अन्य सभी पंचों ने अपना 1 महीने का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाने का निर्णय लिया। वहीं आज पूरे गांव में फिर से सैनिटाइजर का छिडक़ाव भी किया गया। गांव के साथ लगती कॉलोनियों मार्बल सिटी, महावीर विहार, कोहली विहार व अन्य कालोनियों में भी सैनिटाइजर का छिडक़ाव किया गया। इसके बाद पूरे गांव में मुनादी करवाई गई कि आज पूरे देश में करुणा की चलते लोकडाउन है और सभी ग्रामवासी देश हित में इस लोकडाउन का पूरा पालन करें और अपने अपने घरों में ही रहे। एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें। बार-बार हाथ धोएं। इसके साथ ही ओम प्रकाश कोहली ने ग्राम वासियों से अपील की कि कृपया करके गांव के लोग इक_े बैठकर हुक्का ना पीएं, इक_े होकर ताश ना खेलें। इसके अलावा बाहर से आने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखें और इसकी सूचना तुरंत सरपंच को दें। इस मौके पर सरपंच प्रेम कुमारी कोहली, प्रतिनिधि महेंद्र कोहली, राधेश्याम नंबरदार, सुरेंद्र कोहली, मनोज कोहली एडवोकेट, गोपाल पंच, सत्यवान पंच व अन्य पंचों ने सामाजिक दूरी बनाकर मीटिंग की ग्राम वासियों से घरों में रहने की अपील की।
ग्राम पंचायत तलवंडी राणा के सभी सदस्य कोरोना रिलीफ फंड में देंगे एक माह का वेतन
• Rakesh