यूनिक हरियाणा हिसार 12 मार्च : आज सैनी समाज के धरने के 21वें दिन सैनी सभा ट्रस्ट के अलोकतांत्रितक, भाई भतीजावाद, वंशवाद के खिलाफ अनेक समाजों की महिलाओं ने समर्थन दिया। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला कांग्रेस हिसार की उपाध्यक्ष सुमन अठवाल, पंजाबी सभा की सदस्या गीता आहुजा व ऋतु ने धरने को समर्थन देते हुए कहा कि समाज चाहे कैसा भी हो परंतु उसमें लोकतंत्र प्रणाली होनी चाहिए, भाई-भतीजावाद नहीं होना चाहिए। सामाजिक ट्रस्ट पवित्र होते हैं। ये समाज में दीन-हीनों की मदद व सामाजिक उत्थान के एिल होते हैं न कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए दुर्भावना से काम करने के लिए और सामाजिक दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर निजी हित साधने के लिए। इसलिए सैनी सभा ट्रस्ट को लोकतंत्र बहाल करके सैनी सभा का गठन करना चाहिए।
इस अवसर पर धरने पर बैठे सैनी सभा ट्रस्ट के चयनित ट्रस्टी पवन सैनी एडवोकेट ने आरोप लगाया कि सैनी सभा ट्रस्ट के संरक्षक औमप्रकाश राड़ा ने समाज के लोगों के साथ दगा किया है। 13 ट्रस्टी समाज से दगा कर भरे हैं। ये सारा समाज जानता है और कोर्ट को गुमराह किया गया है। इसके लिए माननीय न्यायालय से पुनर्विचार याचिका दायर कर इस निर्णय पर दोबारा विचार हेतु याचिका तुरंत दायर कर उन 13 ट्रस्टियों को खारिज करवाया जाएगा। पवन सैनी एडवोकेट ने आरोप लगाया कि जब ये 13 ट्रस्टी भरे गए तो हमारे किसी साधारण एजेंडे पर साईन थे परंतु संरक्षक सैनी सभा ट्रस्ट औमप्रकाश राड़ा ने दुर्भावना से 3 लाईन क्लर्क चेतराम बहल वाले द्वारा खाली छुड़वाई गई और अपने परिवार के ही 13 सदस्यों में से 10 अपने भाई रामनिवास राड़ा, महाबीर राड़ा, प्रहलाद राड़ा, राजकुमार राड़ा, बिहारी लाल राड़ा पूर्व नगर परिषद चेयमरैन व उनके सगे संबंधी डॉ. बलराज, रामनिवास राड़ा कांग्रेस उममीदवार हिसार विधानसभा के रिश्तेदार सीताराम, रघुबीर, औमप्रकाश तथा वर्तमान प्रधान सैनी सभा ट्रस्ट राड़ा की दुकान पर काम (उस समय) करने वाला कर्मचारी माड़ूराम, रामनिवास राड़ा के उस समय पैरोकार सुशील सैनी सहित ओंकार सैनी, धर्मपाल सैनी, सूरजभान सहित 13 सदस्य जबरदस्ती समाज के साथ धोखाधड़ी व सामाजिक दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर भरकर कोर्ट में भी झूठे तथ्य पेश कर कोर्ट को भी गुमराह किया गया। इन ट्रस्टियों में से एक ट्रस्टी त्यागपत्र देने की भी बात कह चुका है क्योंकि उनका बेटा सत्यवान सैनी एडवोकेट ट्रस्ट की व्यवस्था के खिलाफ है और वह साफ-सुथरी व्यवस्था चाहता है। धरने पर पवन सैनी के अलावा देशराज कालू, सुरेश कुमार, बिल्लू बालान, जगदीश सेनी, पृथ्वी सैनी, रोबिन सिंह, राधेश्याम आदि मौजूद रहे। पवन सैनी ने धरने का समर्थन के लिए सुमन अठवाल, गीता व ऋतु आहुजा का धन्यवाद व्यक्त किया।
धरने पर समर्थन में आई महिला शक्तियों ने कहा सैनी सभा ट्रस्ट को लोकतंत्र बहाल करना चाहिए