हिसार, 19 मार्च : युवा कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हुड्डा के चौथी बार सांसद बनने पर आज युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव हर्ष बामल की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस ने लड्डू बांटकर खुशी जताई। इस अवसर पर हर्ष बामल ने कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा युवा, ऊर्जावान व सरल स्वभाव के नेता हैं तथा उन्होंने अपने राजनीतिक कौशल व लोकप्रियता के चलते एक बार फिर से राज्यसभा सांसद की कुर्सी पर पहुंचकर प्रदेश के युवाओं को प्रेरणा देने का काम किया है। हर्ष बामल ने कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा के सांसद बनने से युवा कांग्रेस में खुशी का माहौल है आज इसी खुशी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा लड्डू बांटे गए। इस मौके पर हर्ष बामल के अलावा अमित गोयत, नवीन मोर, अभिषेक बूरा, छात्र नेता विकास श्योराण, प्रमोद कालीरामणा, सन्नी व प्रवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।
दीपेंद्र हुड्डा चौथी बार सांसद बनने पर युवा कांग्रेस ने बांटे लड्डू