यूनिक हरियाणा हिसार, 12 मार्च।
पानीपत के इसराना में 13 मार्च को जननायक जनता पार्टी के संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाली जननायक जनता पार्टी की युवा प्रेरणा दिवस रैली ऐतिहासिक होगी और एक नया इतिहास रचेगी। यह बात प्रदेश के पुरातत्व संग्रहालय एवं श्रम रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने बरवाला के किसान विश्राम गृह में जननायक जनता पार्टी के उकलाना हलके के जोन प्रभारियों को संबोधित करते हुए कही। राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि डॉक्टर अजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस को पूरे प्रदेश के युवा मिलकर इसराना में मनाएंगे और यह जन्म दिवस युवा प्रेरणा दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। युवा प्रेरणा दिवस रैली को लेकर पूरे प्रदेश की जनता में पूरा उत्साह बना हुआ है और भारी संख्या में लोग इस रैली में पहुंचेंगे तथा नया इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि उकलाना हलके से हजारों की संख्या में लोग इस रैली में पहुंचेंगे और रैली को ऐतिहासिक बनाने में विशेष तौर पर भूमिका निभाएंगे। रैली को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं व उकलाना हलके के सभी गांव में रैली में पहुंचने को लेकर आमजन को न्योता दिया गया है। उन्होंने कहा कि अजय सिंह चौटाला युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं तथा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश का युवा एकजुट है और एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। जिस उम्मीद और विश्वास के साथ प्रदेश के युवाओं ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का साथ दिया था। अब उन उम्मीदों और विश्वास को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बरकरार रखते हुए पूरा करने में लगे हुए हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का प्रयास है कि प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिले और प्रदेश के विकास में युवाओं की एक विशेष भूमिका हो।
ऐतिहासिक होगी जजपा की युवा प्रेरणा दिवस रैली : राज्य मंत्री अनूप धानक