शादी में मेहमानों को भेंट किए पौधे ,शगुन राशि दी संस्थाओं को

 यूनिक हरियाणा , हिसार। एक ओर जब हिसार के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल होने की खबर पढ़ने को मिलती है तो मन निराश हो जाता है लेकिन तभी समाज से ही कोई ऐसा उदाहरण सामने आ जाता है जब फिर से उम्मीद की किरण दिखाई देने लगती है। ऐसा ही एक उदाहरण शहर के एक बैंक्वेट हाल में आयोजित एक शादी समारोह में देखने को मिला।


स्थानीय सेक्टर-14 निवासी डॉ. बिमल राय नारंग ने अपने पुत्र के विवाह के अवसर पर आमंत्रित  मेहमानों को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल की। आवेदनकर्ताओं में पर्यावरण पर कार्य कर रही संस्था 'हरि भरी वसंधरा' ने इस कार्य के लिए आकर्षक गमलों में लगे हुए विभिन्न प्रजातियों के 400 पौधे उपलब्ध करवाए। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि नारंग परिवार ने विवाह में आई शगुन राशि भी 'हरि भरी वसुंधरा' व अन्य समाजसेवी संस्थाओं को भेंट कर दी। उनकी यह पहल समाज के लिए अनुकरणीय कदम है।