हिसार, 31 मई।
राज्य सरकार नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं एवं सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा निरोगी हरियाणा योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में मंगलवार तक 31 हजार 857 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है। इसमें से 3 हजार 767 लोगों के स्वास्थ्य में कुछ कमियां पाई गई है।
यह जानकारी देते हुए डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि निरोगी योजना के तहत सिविल अस्पताल, हेल्थ वेलनेस सेंटर, पीएचसी एवं सीएचसी में 1 लाख 80 हजार रुपए से कम आय वाले अंत्योदय परिवारों के निशुल्क टेस्ट किए जा रहे हैं। टेस्ट के दौरान बीमारियों से अधिक पीडि़त व्यक्तियों को और अधिक जांच हेतु अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य में अब सभी सब-सेंटरों पर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, जिससे मरीजों को लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि टेस्ट करवाने के लिए लोगों को अपना परिवार पहचान पत्र साथ लाना होगा।