कमिट टू क्विट के थीम के साथ मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

 हिसार, 1 june


विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल हिसार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों ने नशे की रोकथाम संबंधी शपथ ली और इस दिशा में व्यापक अभियान चलाए जाने का संकल्प लिया। विश्व तंबाकू दिवस पर इस वर्ष का थीम कमिट टू क्विट रखा गया है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. रत्ना भारती, डिप्टी सिविल सर्जन डा. जया गोयल, डा. अनामिका बिश्नोई, डा तरुण एवं ज़िले की सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने स्टेट टबैको कंट्रोल सेल द्वारा आयोजित लाइव वेबिनार में भी हिस्सा लिया।  राष्ट्रीय हेल्थ मिशन हरियाणा के निदेशक प्रभजोत सिंह वेबीनार में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ वीना सिंह, डॉ वी.के. बंसल व डॉ रीता कोतवाल ने भी वेबीनार में प्रतिभागिता करते हुए सिगरेट एवं तंबाकू उत्पादों से होने वाली हानि एवं दुष्प्रभावों के बारे में बताया।
वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में धूम्रपान एवं तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों को संक्रमण का अधिक खतरा है, इससे फेफड़े कमजोर होते हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। तंबाकू का उपयोग कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह, फेफड़ों की बीमारी, स्ट्रोक, बांझपन, अंधापन, ओरल कैविटी आदि के  प्रमुख कारण है। सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने मुख्यालय से मिले निर्देशानुसार सभी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों एवं सभी शिक्षण स्थानों को तंबाकू रहित बनाने का आह्वान किया व अवज्ञा होने पर कोटपा एक्ट के तहत चालान काटने के आदेश दिए। कार्यक्रम के अंत में तंबाकू उत्पादों एवं किसी भी नशे का सेवन नहीं करने के लिए ड़ा. समीर कम्बोज एवं राजन ने उपस्थितजनों को शपथ दिलाई।