वैक्सीनेशन करवाकर खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें : उपायुक्त

 यूनिक हरियाणा हिसार, 15 अप्रैल।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने  आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी को हल्के में न लें, प्रशासन का सहयोग करने के साथ-साथ सरकार के निर्देशों का पालन करें। मास्क का प्रयोग करें, लोगों से दूरी बनाकर रहें और घर से कम बाहर निकलें। इसके अलावा अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच और वैक्सीनेशन कराएं ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें।


उपायुक्त ने बताया कि जिले में वीरवार को कोरोना के 379 केस पाजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना संक्रमित केसों की संख्या बढकर 1440 हो गई है। अभी तक जिले में 4 लाख 10 हजार 41 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिनमें से कोरोना संक्रमण के 19 हजार 233 केस आ चुके हैं। इनमें से 17 हजार 448 संक्रमित रिकवर हुए हैं। 345 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिले में कोरोना संक्रमण के 1440 मरीज उपचाराधीन हैं। जिले का रिकवरी रेट 90.72 है।