कोरोना सकं्रमण के 372 नए मामले आने से 1737 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

 उपायुक्त ने नागरिकों से सभी सावधानियां बरतने की अपील की

हिसार, 16 अप्रैल। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी सावधानियां बरतें। सतर्कता और सूझबूझ से इस महामारी के संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को गैर जरूरी कार्यों के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए, घर से बाहर निकलते समय मास्क और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए।


उपायुक्त ने कहा कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 372 नए केस सामने आने के कारण कोरोना संक्रमित केसों की संख्या बढकर 1737 हो गई है। अभी तक जिले में 4 लाख 11 हजार 954 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिनमें से कोरोना संक्रमण के 19 हजार 605 केस आ चुके हैं। इनमें से 17 हजार 521 संक्रमित रिकवर हुए हैं। जिले का रिकवरी रेट 89.37 पर है। 347 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के 1737 मरीज उपचाराधीन हैं।