बस की सुविधा नहीं होने से छात्राओं को हो रही परेशानी, रोडवेज टीएम से मिलकर बस चलाने की मांग उठाई

 हिसार 19 मार्च : गांव चौधरीवाली के सामाजिक कार्यकर्ता ओम विष्णु सहारण ने बांडाहेरी, चौधरीवाली एंव घुडसाल गांव के छात्रों के साथ रोडवेज टीएम (परिवहन अधिकारी) से मिलकर बस की कमी के चलते आ रही भारी परेशानियों से अवगत करवाया। उन्होंने रोडवेज टीएम को एक मांग पत्र सौंपकर कहा कि गांव चौधरीवाली, बांडाहेड़ी, घुडसाल तेलांवाली से लगभग 500 छात्र छात्राएं लगभग 40 कि. मी. की दूरी तय करके कक्षा स्कूल व कॉलेज पढऩे के लिए जाते हैं जिनको आने-जाने में बड़ी दिक्कत होती है। कुछ अभिभावकों ने अपने स्तर पर निजी वाहन किराए पर लगा रखे हैं लेकिन इससे उन्हें काफी अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है एवं छात्राओं को कई बार आने-जाने में अनावश्यक कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है।


गांव के सरकारी स्कूल के अध्यापक बलबीर सिंह ने लिखित में मांग की कि गांव में स्कूल कॉलेज के समय पर एक विशेष बस का प्रबंध किया जाए ताकि छात्र छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो व उनकी पढ़ाई बाधित न हो तथा अभिभावकों की भी परेशानी दूर हो। इसके अलावा उन्होंने एक बस जो शाम को मोडाखेड़ा में जाती थी। अब यह बस बगला गांव तक ही जाती है जिससे गांव के विद्यार्थियों को बगला से पैदल जाना पड़ता है। घुड़साल गांव से सरपंच रितु सहारण ने इस बस के घुड़साल नाइट स्टे की मांग भी उठाई।
चित्र परिचय : रोडवेज टीएम को मांग पत्र देने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता ओम विष्णु सहारण व छात्र।