पटेल नगर क्षेत्र में गोली चलाने वाले बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा : डिप्टी स्पीकर

 गॉरमेंटस शोरूम संचालक, मार्केट के प्रतिनिधियों तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से की मुलाकात

5 लाख रुपये की लागत से क्षेत्र में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
हिसार, 20 मार्च।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि पटेल नगर क्षेत्र में गोली चलाने वाले बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर प्रदेश सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। इसी नीति के तहत प्रदेश में संगठित अपराध के मामलों में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाती है। विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद आज चंडीगढ़ से सीधे पटेल नगर पहुंचे डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गॉरमेंटस शोरूम संचालक, मार्केट के प्रतिनिधियों तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात के दौरान यह बात कही।


क्षेत्रवासियों द्वारा घटना के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, पीसीआर की तैनाती, सीसीटीवी लगाने इत्यादि मांगों पर डिप्टी स्पीकर ने घटना स्थल से हिसार के डीआईजी से बात की और उनसे अभी तक हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, जिनकी भी संलिप्ता इस घटना में होगी उनमें से कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। इसी प्रकार से क्षेत्रवासियों की मांग के अनुसार पीसीआर भी क्षेत्र में तैनात रहेगी। डिप्टी स्पीकर ने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को क्षेत्र में मुस्तेदी से गश्त बढ़ाते हुए अपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए।
सीसीटीवी कैमरे लगाने संबंधी मांग पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि बहुत जल्द पटेल नगर मार्केट में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल हो जाएंगे। इसके लिए उन्होंने 5 लाख रुपये की व्यवस्था कर दी है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पार्षद डॉ महेंद्र जुनेजा, मंडल अध्यक्ष अन्वेष यादव, अशोक मित्तल, नरेश मेहता व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।