सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग कर करने को लेकर दुकानदारों को किया जागरूक

हिसार। 14 अक्टूबर
नगर निगम की टीम ने बुधवार को शहर के विभिन्न बाजारों में जाकर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिये जागरूक किया। एएसआइ रोहित, जसबीर कुंडू ने कर्मचारियों व सक्षम युवाओं के साथ बाजारों के दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों के बारे में अवगत करवाया। दुकानदारों ने निगम की टीम का सहयोग करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की बात कहीं।
बता दें कि 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है। इस पखवाड़े के तहत जहां डंपिंग प्वाइंटों को खत्म किया जा रहा है। वहीं जनता को पॉलीथिन व प्लास्टिक का प्रयोग न करने को लेकर टीमें प्रेरित कर रही है। जिससे पर्यावरण व शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। इसी कड़ी में बुधवार को निगम टीम ने सेक्टर 15 मार्केट से लेकर बालसमंद रोड के दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने को लेकर जागरूक किया।