फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत दस्तावेज अपलोड करने की तिथि को 19 अक्टूबर तक बढ़ाया

हिसार, 14 अक्तुबर।
फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत 21 अगस्त 2020 तक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएग्रीहरियाणासीआरएमडॉटकॉम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी योग्य किसानों व चयनित सीएचसी द्वारा मशीन खरीद उपरांत उपरोक्त पोर्टल पर मशीन का बिल, ई-वे बिल, मशीन के साथ फोटो तथा शपथ पत्र अपलोड करने की तिथि को बढ़ाकर अब 19 अक्टूबर तक कर दिया गया है।
    सहायक कृषि अभियंता गोपीराम सांगवान ने बताया कि किसान अब 19 अक्टूबर तक बिल अपलोड करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी बिल कार्यालय में जमा नहीं किया जाएगा। केवल ऑफलाइन आवेदन करने वाली चयनित सीएचसी को ही सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में बिल एवं दस्तावेज जमा करवाने होंगे। कृषि अभियंता ने बताया कि 19 अक्टूबर के बाद दस्तावेज अपलोड करने को कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा।