हिसार, 12 सितंबर।
पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि वंचित व पिछडे़ वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार ने जो पहल की हैं, वह पूर्ववर्ती किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुई। वंचित वर्ग शिक्षा को हथियार बनाकर गरीबी व दुखों से मुक्ति पा सकता है।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने यह बात आज राजगढ़ रोड स्थित संत कबीर छात्रावास के उत्तरी ब्लॉक के प्रथम तल का उद्घाटन तथा संत कबीर द्वार की आधारशिला रखने उपरांत उपस्थितगण को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक जोगीराम खुंडिया ने की।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि हमारे संतों व ऋषि मुनियों का समाज के उत्थान में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने समाज को आदर्श बनाने के लिए जो शिक्षाएं दीं हमें उनका अनुसरण करना चाहिए। हर व्यक्ति को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा व संस्कार देकर हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। बच्चों को नशे की प्रवृति से भी दूर रखना चाहिए। उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा वंचित व पिछड़े वर्ग के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पात्र व्यक्तियों से इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर रतन कुमार बडगुजर, राजकुमार सारसर, विजेंद्र सभ्रवाल, तारासिंह तुर्किया, मेवा सिंह बागड़ी, सुरेश तहसीलदार, ओमप्रकाश लाडवाल, सूरजमल झाबर, श्याम सुंदर भिवानी, कैप्टन तुलाराम, अत्तर सिंह सुरलिया, मा. पवन कुमार, सुंदर नागर, रामकुमार मोरवाल, पृथ्वी सिंह मोरवाल, महाबीर सिंह, जिलेसिंह दुगल, राजबीर खटक, चांदीराम, मा. सतपाल खैरी, सूरजभान सुलचानी, सतीश इंदौरा, डॉ. महीपाल व चेयरमैन सुरेश खटक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
वंचित वर्ग शिक्षा के हथियार से काट सकता है गरीबी व दुखों की बेडि़यां: अनूप धानक
• Rakesh