र्ई-लोक अदालत में 153 मुकदमों का समाधान, 3 करोड़ 64 लाख 55 हजार 200 रुपये के क्लेम पास

हिसार, 18 सितंबर।
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार आज हिसार व हांसी के न्यायिक परिसर में ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सीजीएम एवं सचिव अनमोल सिंह नायर ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंघल के मार्गदर्शन में आयोजित ई-लोक अदालत जो कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि ई-लोक अदालत में ऐसी सभी मामले जैसे एमएसीटी केस, वित्तीय संस्थानों से संबंधित मामले, 138 एनआई एक्ट के मामले, परिवारिक न्यायालय के मामले आए, जिनमें विवादित पक्षों के बीच आपसी सहमति से समाधान करवा गया। इस र्ई-लोक अदालत में 153 मुकदमों का समाधान किया गया जिसमें एमएसीटी के 47 केसों का समाधान करते हुए 3 करोड़ 64 लाख 55 हजार 200 रुपये क्लेम पास किए गए।