प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर H.A.U. कुलपति ने किया पौद्यारोपण

कुलपति ने कहा, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं मोदी जी
हिसार : 17 सितम्बर
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने पौधारोपण किया। पौधारोपण विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, उचानी के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने देश के प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि भगवान उनकी आयु लंबी करे और उन्हें हमेशा स्वस्थ रखे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सदैव किसानों के हितों के लिए नई-नई योजनाएं लागू करते रहते हैं ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके। उनका हमेशा यही प्रयास रहता है कि किसान आमदनी बढ़ाने के लिए खेती के साथ-साथ बागवानी, कृषि वानिकी, पुष्प उत्पादन, पशुपालन, मधुमक्खी पालन व मछली पालन जैसे अन्य कार्य भी अपनाएं। प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करने के उपरांत उसकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए ताकि पर्यावरण प्रदुषण को कम किया जा सके। प्रत्येक व्यक्ति का यह सामाजिक दायित्व होना चाहिए कि अपने जीवन काल में वह अधिक से अधिक पेड़ लगाए व उनकी देखभाल भी करे। इस अवसर पर अनुसंधान केन्द्र के सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कर मनाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस कार्यक्रम में अनुसंधान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आर. एस. पन्नू, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के प्रधान वैज्ञानिक एवं विस्तार शिक्षा निदेशक डा. विजय अरोड़ा सहित एमएचयू करनाल व एचएयू के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।