नेत्र शिविर में 100 मरीजों की जांच, निशुल्क दवाएं व चश्में वितरित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मंे सेवा सप्ताह के दौरान नलवा में लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर
हिसार, 20 सितंबर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज गांव नलवा में निशुल्क आंखों का कैंप आयोजित किया गया। इसमें लगभग 100 व्यक्तियों के नेत्रों की जांच करते हुए उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाएं व चश्में निशुल्क वितरित किए गए। डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा के पुत्र संजीव गंगवा ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए ग्रामीणों को सेवा सप्ताह के दौरान करवाए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने भाजपा मंडल टीम की ओर से जरूरतमंदों को चश्में भेंट किए और जनसेवा के लिए निशुल्क कैंप लगाने के लिए चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।
नेत्र चिकित्सा शिविर में अग्रवाल आई केयर के डॉ. कपिल ऋषि अग्रवाल ने ग्रामीणों की आंखों की जांच की और उन्हें आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाइयां दीं। उन्होंने कहा कि आज शिविर में मरीजों को दवाएं व चश्में देने के साथ-साथ उन्हें आवश्यकता अनुसार काला मोतिया, सफेद मोतिया, भैंगेपन, नखूना व लेसिक लेजर करवाने की सिफारिश की गई है। लगभग 100 व्यक्तियों की जांच करते हुए उन्हें दवाएं व चश्में भी दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आजकल लोगों की आंखों में ड्राईनेस की प्रमुख समस्या है। इसका मुख्य कारण स्क्रीन टाइम का बढ़ना है। विशेषकर बच्चे कंप्यूटर व मोबाइल पर अधिक समय बिताने लगे हैं जिससे उनकी नेत्र संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक 40 मिनट के अंतराल पर 5 से 10 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए और बड़ी स्क्रीन का इस्तेमाल करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।
डॉ. कपिल ऋषि अग्रवाल ने शिविर में जांच के दौरान कहा कि जिन व्यक्तियों को आंखों से संबंधित ऑपरेशन करवाने की आवश्यकता है उनके ऑपरेशन भी अस्पताल की ओर से किए जाएंगे। आयुष्मान भारत योजना के कार्डधारकों के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे जबकि अन्य रोगियों को ऑपरेशन पर 50 प्रतिशत रियायत दी जाएगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजीव गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश सेवा को ही अपने जीवन का ध्येय बनाया है जिससे प्रभावित होकर भाजपा देश भर में उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है। इसके अंतर्गत जगह-जगह पर वृक्षारोपण, प्लास्टिक बैन, स्वच्छता, नशा मुक्ति व चिकित्सा शिविर आदि लगाकर लोगों की सेवा की जा रही है और उन्हें जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में कोरोना का संकट बढ़ रहा है। इससे बचाव के लिए हम सबको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं व परिवार को कोरोना से बचाने के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों व गाइडलाइंस की अनुपालना करनी चाहिए।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बलजीत फोगाट, कमल कौशिक, पूर्व चेयरमैन कृष्ण सांगवान, रामचंद्र गंगवा, राजेंद्र सांगवान, राजपाल महला, मुकेश रावलवास, राजबीर रानौलिया, कृष्ण लुदास, अग्रवाल आई केयर से प्रवीन, सतीश, मीना, सुनील व विकास सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।