किसानों से धरना समाप्त करने की अपील की
हिसार, 22 सितंबर।
हरियाणा सरकार ने सफेद मक्खी या कीट से खराब हुई अन्य फसलों की गिरदावरी के निर्देश जारी कर दिए हैं। कपास फसल की गिरदावरी के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी नवीनतम पत्र के अनुसार खरीफ सीजन की विभिन्न फसलों की विशेष गिरदावरी किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इस संबंध में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द सरकार द्वारा जारी नवीनतम आदेशों के अनुरूप विशेष गिरदावरी का कार्य आरंभ कर नुकसान का आंकलन करें ताकि किसानों को हुए नुकसान कि भरपाई की जा सके।
उन्होंने धरनारत किसानों से अपना आंदोलन समाप्त करने की भी अपील की है। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि किसानों की सभी मांगे पूरी हो चुकी है, इसलिए कोरोना संकट की इस घड़ी में व्यापक जनहित को देखते हुए उन्हें अपना धरना समाप्त कर लेना चाहिए।
खरीफ सीजन की विभिन्न फसलों की गिरदावरी के आदेश जारी: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी