पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन

यूनिक हरियाणा 31  अगस्त -भारत रत्न' पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली.उनको 21 दिन पहले कोरोना हुआ था और कोरोना के चलते वो अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। वो 84 वर्ष के थे। उनकी मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी और दिमाग में जमे खून के थक्के को हटाया गया था। सर्जरी के बाद से ही प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर पर थे।, जिसके बाद से लगातार वेंटिलेटर पर ही थे, और सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी.