पी टी आई अध्यापक रोजगार बहाली के लिए 55 दिनों से संघर्षरत
यूनिक हरियाणा 08अगस्त 2020-  सेवा से मुक्त किए गए पी टी आई अध्यापकों का क्रमिक अनशन जिला मुख्यालय पर  ब्लाक नारनौंद के प्रधान पीटीआई   संदीप कुमार के नेतृत्व में जारी रहा। आज पीटीआई अध्यापकों का क्रमिक अनशन 55वें में दिन में प्रवेश कर गया लेकिन सरकार को इन अध्यापकों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है आज अनशन पर प्रभु सिंह उपमहासचिव हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, लोकनारायन कोशिक, दलबीर सिंह, रामफल जांगड़ा, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ  बैठे है।

सरकार पी टी आई अध्यापकों के भविष्य साथ खेल रही हैं। जिन पी टी आई अध्यापकों ने अपने हुनर से ना जाने कितने बच्चो के खेल को तराश कर उनके भविष्य का  निर्मण किया है। आज वे पी टी आई अध्यापक अपने और अपने बच्चों के भविष्य को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए हैं।सरकार ने उन अध्यापकों को रोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। हरियाणा सरकार 2010 से पहले हरियाणा में खेल की स्थिति देखे और फिर 2010 के बाद खेल क्षेत्र में हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन का आंकलन करके देखे कि इन पी टी आई अध्यापकों के कारण खेलों में कितनी सफलता मिली है। सरकार को इन पी टी आई अध्यापकों द्वारा खेल क्षेत्र में किए गए उलेखनीय योगदान को ध्यान में रखकर पुनः नियुक्ति करनी चाहिए ताकि हरियाणा प्रदेश न केवल देश में बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन कर सकें।लेकिन सरकार  इन पी टी आई अध्यापकों कि सेवा बहाली को लेकर जरा सी भी चिंतित नहीं हैं। कर्मचारी कभी भी किसी पार्टी का नहीं होता बल्कि कर्मचारी तो सरकार का होता है

आज के धरने पर हरियाणा,हरियाणा कर्मचारी महासंघ, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन हरियाणा राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा ड्राइंग टीचर एसोसिएशन हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन हरियाणा रोडवेज एसोसिएशन हरियाणा पात्र अध्यापक संघ व अनेक सामाजिक संगठन और पंचायतों ने धरने को पूर्ण समर्थन दिया