नहरी पानी चोरी रोकने की जूनियर इंजीनियर को मिली सजा, तबादला : एसोसिएशन

जूनियर इंजीनियर के अन्याय संगत तबादले को वापिस ले सरकार : एसोसिएशन


यूनिक हरियाणा हिसार 07 अगस्त : आज डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन हरियाणा हिसार जोन की मीटिंग नहरी विभाग के कमेटी हाऊस में सुरेश तंवर जिला प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य मुद्दा रमेश मलिक जूनियर इंजीनियर को हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई जूनियर इंजीनियर ऑनलाइन ट्रांस्फर पॉलिसी को नजर अंदाज करते हुए तबादला करना रहा।
इसमें सभी एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श करने के उपरांत सर्व सम्मति से यह फैसला हुआ कि रमेश मलिक जूनियर इंजीनियर की बदली गलत तरीके तथा जूनियर इंजीनियर ऑनलाइन ट्रांस्फर पॉलिसी के विरुद्ध की गई है क्योंकि विभाग में 2018 से ऑन लाइन ट्रांस्फर पॉलिसी लागू है फिर भी विभाग के प्रवर अभियंता ने इस पॉलिसी को नजरअंदाज करते हुए तथा पानी चोरी करने वालों की मदद करते हुए रमेश मलिक जूनियर इंजीनियर का तबादला हिसार से कुरुक्षेत्र कर दिया है।
इस संबंध में सभी ने मिलकर फैसला लिया है कि या तो हरियाणा सरकार तुरंत प्रभाव से जूनियर इंजीनियर डिप्लोमा ट्रांस्फर पॉलिसी को वापिस ले या रमेश मलिक जूनियर इंजीनियर की जो अन्याय संगत बदली की है उसको वापिस ले। अगर जूनियर इंजीनियर की अन्याय संगत की गई बदली को वापिस नहीं लिया गया तो डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन हरियाणा ठोस कदम उठाने के लिए मजबूर होगी इसके लिए अधिकारी तथा सरकार जिम्मेवार होगी।