मेंटल हैल्थ के परामर्श के लिए कर सकते हैं 9416495690 या 1075 पर फोन: उपायुक्त
हिसार, 20 अगस्त।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि डिप्रेशन का मुकाबला करने या मानसिक स्वास्थ्य के लिए कोई भी व्यक्ति 1075 नंबर पर फोन मिलाकर व 4 नंबर दबाकर अथवा 9416495690 मोबाइल नंबर पर निशुल्क परामर्श ले सकता है। सरकार द्वारा यह हेल्पलाइन ऐसे व्यक्तियों की काउंसलिंग के लिए शुरू की गई है जो कोरोना या किसी अन्य कारण से मानसिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना या किसी अन्य परेशानी को लेकर कई लोग डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं लेकिन हमें समझना चाहिए कि डिप्रेशन कोई बीमारी नहीं बल्कि यह केवल एक मानसिक अवस्था है। यदि व्यक्ति आत्म नियंत्रण और दृढ़ इच्छाशक्ति पैदा कर ले तो इस स्थिति से बाहर निकलना बहुत आसान है। डिप्रेशन को छिपाने की बजाय दोस्तों और परिचितों से इसके संबंध में बात करनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ व डिप्रेशन के शिकार व्यक्तियों को उचित सलाह व मार्गदर्शन के लिए ही सरकार ने 1075 नामक टोलफ्री नंबर जारी किया है जिस पर फोन करके तथा फोन मिलने के बाद 4 नंबर प्रेस करके कोई भी व्यक्ति अपने मानसिक अस्वस्थता के संबंध में बात कर सकता है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के मोबाइल नंबर 9416495690 पर कॉल करके भी परामर्श लिया जा सकता है। इन नंबरों पर अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा संबंधित व्यक्ति की इस प्रकार काउंसलिंग की जाती है कि वह डिप्रेशन या मानसिक परेशानी से जल्द बाहर निकल सकता है।