गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में 8 अगस्त को ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन
यूनिक हरियाणा 7 अगस्त 2020

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के निर्देशन में विश्वविद्यालय के युवा कल्याण निदेशालय विभाग द्वारा ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. हरभजन बंसल भी उपस्थित रहेंगे।  इस कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय के सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से ऑनलाइन गानों की वीडियो/आडियो मांगी गई थीं। जिस में कुल 42 एन्ट्री आई, उनमें से निर्णायक मंडल द्वारा चुने गए कुछ चुनिंदा गानो के लिए आठ अगस्त को सुबह 11:00 बजे ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।  जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका में उच्च-कोटि के संगीतज्ञ उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम इस विभाग द्वारा गायन विधा के लिए बनाए गए कल्चरल क्लब ‘सरगम’ की ओर से कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सरोज, युवा कल्याण निदेशक अजीत सिंह, कल्चरल सुपरवाईजर गुरप्रीत कौर सैनी व अन्य सटाफ सदस्य मौजूद रहेंगे।