जिला के चार गांवों को 5 जुलाई को मिलेगी पार्क एवं व्यायामशालाओं की सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंस से जबकि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहकर करेंगे उद्घाटन


हिसार, 04 जुलाई।

स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता तथा खेलों व योग को बढ़ावा देने के लिए जिला के लोगों को पार्क एवं व्यायामशाला के रूप में बड़ी सौगात मिल रही है। हरियाणा सरकार की ओर से कल 5 जुलाई को जिला के 4 गांवों में नवनिर्मित पार्क एवं व्यायामशालाएं ग्रामीणों को समर्पित की जाएंगी। पार्क एवं व्यायामशालाओं के उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में रविवार सुबह 11 बजे किया जाएगा।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा हांसी खंड के गांवों चानौत, शेखपुरा व कंवारी तथा बरवाला खंड के गांव सरसाना में पार्क एवं व्यायामशालाओं का निर्माण करवाया गया है। इनका संचालन आयुष विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जबकि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लघु सचिवालय, हिसार स्थित जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नवनिर्मित पार्क एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन करेंगे। 

कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा, पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक, हांसी विधायक विनोद भ्याणा व जिला परिषद चेयरमैन ब्रह्मदत्त स्याहड़वा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर उद्घाटन कार्यक्रम में सामाजिक दूरी के नियम सहित अन्य सावधानियां भी अपनाई जाएंगी।