गरीब कन्याओं व खेलो में अव्वल आने वाले खिलाडियों को किया जाएगा सम्मानित-सजंय पूनिया
हिसार 10 जुलाई - राष्ट्रीय पूनिया महापंचायत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक पूनिया खाप के युवा जिला अध्यक्ष संजय पूनिया के नेतृत्व में बालसमंद बुढाक मोहब्बतपुर, मलापुर, झासल रावलवास कलां में हुई। इसी दौरान सभी पूनिया परिवारों के पदाधिकारियों ने पूनिया परिवार की इतिहास रचने वाले गांव झासल के रहने वाले कन्यालाल से भी मुलाकात की।

संजय पूनिया ने बताया कि राष्ट्रीय पूनिया महापंचायत का मुख्य उद्देश्य है कि शिक्षा और चिकित्सा को बढावा देना तथा सामाजिक बुराईयों को मिटाने के लिए और पूनिया परिवार को मजबूत करने के लिए दौरे किए। पूनिया गौत्र की गरीब कन्याओं का विवाह करना, अपने गौत्र खिलाडियों का मान सम्मान करना, शिक्षण संस्थान होस्टपीटल खेल एकेडमी, अपने गौत्र के झगडे सुलझाने के काम, अपने गौत्र से शहीद हुए फोजी भाईयो का सम्मान, अपने गौत्र के लडका या लडकी पढने में अच्छे हो और वे आर्थिक तौर से कमजोर बच्चों को पढाने का इसी प्रकार खेलने में अच्छा हो और अर्थिक स्तर पर खेल सकते उन खिलाडियों को खिलाने के काम किया जाएगा। अपने गौत्र राष्ट्रीयता भवन बनाया जाएगा सभी राज्यों का एक प्रधान और सभी जिलो और एक एक हलके एक एक गांव का प्रधान बनाया जाएगा और एक राष्ट्रीय और सभी जिलों में अपने गौत्र दफ्तर खोल जाएगे ताकि आपकों अपने गौत्र की पूरी जानकारी मिले और हमे सभी गांव की जानकारी हो। राष्ट्रीय पूनिया महापंचायत में राजनीति का कोई लेन देन नही होगा अगर किसी ने कोई राजनीति करनी है तो पूनिया महापंचायत से हट कर करे। इसी दौरान पूनिया पंचायत के भारत संजोयक सुबेर पूनिया जिला के प्रधान नरेश पूनिया, जिला युवा प्रधान संजय पूनिया बालसमंद जिला जींद के प्रधान कृष्ण पूनिया, जिला कैथल के प्रधान मानसिंह, जिला अंबाला के प्रधान दलबीर पूनिया, हरियाणा के प्रभारी आजाद पूनिया के नेतृत्व में अपने विचार रखे। इस मौके पर मेवा सिंह सरपंच बुडाक, मितरु नंबरदार, मोहब्बत पुर के सरपंच राम प्रसाद पूनिया, निहाल सिंह मल्लापुर के गांव के युवा निदेश पूनिया झांसल गंाव के सरपंच ओम प्रकाश पूनिया, रावल वास कला में सुलतान पूनिया, कुलदीप पूनिया रणबीर पूनिया, बीरेदं्र बिढमडा आदि मौजूद थे।