एसपी व एसडीएम ने लघु सचिवालय में किया पौधारोपण
आमजन को दिया ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश 

हांसी, 28 जुलाई।

हांसी के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह व एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज लघु सचिवालय परिसर में पौधारोपण किया। इसके माध्यम से उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूक होने का आह्वïान किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम सब पेड़ों के महत्व को समझते हैं और अपने दैनिक जीवन में वृक्षों से बनी वस्तुओं का उपयोग करते हैं लेकिन हम में से बहुत कम लोग पौधे लगाने की जिम्मेदारी निभाते हैं। यदि हर व्यक्ति प्रतिवर्ष एक पौधा भी लगाए तो पर्यावरण को बिगडऩे से बचाया जा सकता है।

एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि वन विभाग की ओर से उपमंडल में इस मानसून सीजन में अधिक से अधिक पौधे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन के साथ यदि आमजन भी पौधारोपण के कार्य में लग जाए तो पृथ्वी को हरा-भरा बनने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना भी बहुत आवश्यक है। हमें पौधारोपण व बाद में इनका संरक्षण दोनों की ओर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर डीएसपी विनोद शंकर व पवन रेंजर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।