तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर ट्रक ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन का प्रदर्शन, सरकार के प्रति जताया रोष

हिसार 27 जून : पेट्रोल व डीजल की आसमान छूती कीमतों के मद्देनजर आज ट्रक ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन ने अपने ट्रकों को रोककर रोषर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव कुलदीप बैनीवाल ने कहा कि जिस तरह से डीजल की कीमतें ऐतिहासिक स्तर पर बढ़ रही हैं उससे ट्रांस्पोट्र्स का व्यापार चलाना ही नामुमकीन हो रहा है। एक तो कमर्शियल व्हिकल की एवरेज ही 2 से 5 कि.मी. प्रति लीटर तक होती है उस पर से सरकार तेल के दामों में बेतहाशा वृद्धि करती जा रही है। इससे ट्रांस्पोट्र्स का काम करना मुश्किल हो जाएगा और महंगाई में भी भारी बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने कहा कि हमारे देश की अपेक्षा अन्य पड़ौसी देशों में भी तेल के दाम कम हैं जबकि उन देशों की आर्थिक स्थिति भी हम से अच्छी नहीं ऐसे में हमारी सरकार को भी देश की जनता के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि जितना तेल की कीमतें बढ़ेंगी उतना ही अधिक महंगाई का बढऩा निश्चित है। इसलिए सरकार को तुरंत पेट्रोल व डीजल के दामों में बड़ी कटौति कर ट्रांस्पोट्र्स व जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तो कोरोना के संकट से ट्रांस्पोट्र्स व आम लोग वैसे ही आर्थिक मार झेल रहे है उस पर से सरकार द्वारा तेल की मनमानी कीमतें बढ़ाए जाने से उनके सामने और अधिक आर्थिक संकट उत्पन्न्न करेंगी। इसलिए सरकार को तुरंत इस ओर ध्यान देकर उन्हें राहत देनी चाहिए।
एसोसिएशन के जिला प्रधान सरदार कुलवंत सिंह ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने अन्य चीजों को तो जीएसटी के दायरे में ला दिया है लेकिन पेट्रोल व डीजल को जीएसटी में अभी तक नहीं लाया गया है। यदि सरकार इसे भी जीएसटी में लेकर आए तो तेल की कीमतें अपने आप घटेंगी। उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाकर जनता का पैसे से अपना खजाना भरना चाहती है लेकिन वह इस बात को अनदेखा कर रही है कि इसके चलते महंगाई बढऩे से आम जनता उसमें बुरी तरह पीस जाएगी। कुलवंत सिंह ने कहा कि ट्रांस्पोट्र्स के समक्ष पहले से ही अनेक तरह की समस्याएं जिनके चलते उन्हें अपना व्यवसाय चला पाना मुश्किल होता जा रहा है उस पर से तेल की कीमतें बढ़ाकर सरकार ने उनके सामने नया संकट खड़ा कर दिया है। सरकार को तुरंत तेल की कीमतों पर अंकुश लगाकर इसमें बड़ी कटौति करन ट्रांस्पोट्र्स व जनता को राहत देनी चाहिए।
इस मौके पर प्रधान कुलवंत सिंह, उपप्रधान सुरेश नियााणा, सुनील शर्मा, सचिव रमेश चौधरी, प्रदेश महासचिव कुलदीप बैनीवाल, मीडिया प्रभारी कुलदीप सिहाग, ग्रुप एडमिन सोनू दुहन, डीआरसी महेंद्र, सुरेंद्र शर्मा, जयसिंह, बंटी, देवेंंद्र सोनी, अनु हांसी, बिल्लू हांसी, कृष्ण जांगड़ा, निशांत गर्ग, गोबिंद, मनोज शर्मा, विकास शर्मा, राजेश शर्मा, सन्नी सरदार व नवीन गर्ग सहित अनेक ट्रांस्पोट्र्स मौजूद थे।