हिसार, 25 जून।
स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों व सरकारी विभागों के कर्मचारियों को स्वयं कोरोना से बचने व दूसरों को बचाने के उपाय समझाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हिसार के जिला सभागार व हांसी में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की कड़ी को तोडऩे के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने पिछले दिनों जिला में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचने के लिए प्रशिक्षित करने के आदेश दिए थे। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व प्रशिक्षक जिला के विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के गुर सिखाए जा रहे हैं।
प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को बताया जा रहा है कि बार-बार हाथ साफ करने से इस बात की संभावना बहुत कम रह जाती है कि कोरोना का वायरस एक से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि हम 30 सैकेंड तक साबुन से हाथों को धोते हैं और फिर उसे पानी से साफ कर लेते हैं तो कोरोना अपने आप खत्म हो जाता है। इसके अलावा कार्यालय आदि में जहां बार-बार हाथ धोना संभव न हो वहां एल्कोहल युक्त हैंड सैनेटाइजर से अपने हाथों को साफ करें।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मुंह पर मास्क लगाए बिना घर से बाहर न निकले। यह उसे कोरोना वायरस से बचाव में तो मदद करेगा ही, साथ ही दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएगा। मास्क सूती कपड़े का बनाकर इस्तेमाल करें जिसे प्रतिदिन साबुन से अच्छी प्रकार धोकर व किटाणुमुक्त करके प्रयोग करें। इसके अलावा मास्क को इधर-उधर खुले में न फैंके बल्कि इसका सुरक्षित निष्पादन करें ताकि इसके माध्यम से संक्रमण न फैले।
प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण में शामिल व्यक्तियों को यह भी समझाया कि कोरोना होने पर ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस व नियमों का पालन करके कोरोना से आसानी से मुक्ति पाई जा सकती है। यदि हमारे आस-पड़ोस में कोई व्यक्ति किसी अन्य राज्य या रेड जोन से आता है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को अवश्य दें ताकि उसका टेस्ट करके उपचार किया जा सके और उससे कोरोना वायरस अन्य लोगों में न फैले। हमें अपने घर व आसपास के स्थानों की भी प्रतिदिन अच्छी प्रकार से सफाई करनी चाहिए।