क्वारेंटाइन, आइसोलेशन व टेस्टिंग के लिए निशुल्क और भुगतान आधारित दोनों विकल्प उपलब्ध
हिसार, 13 जून।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज अथवा संक्रमित के संपर्क में आए व्यक्तियों के लिए क्वारेंटाइन, आइसोलेशन व टेस्टिंग के निशुल्क व भुगतान आधारित दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। कोई व्यक्ति अपनी इच्छा से अपने लिए विकल्प चुन सकता है। निशुल्क सुविधाओं के लिए जहां भुगतान सरकार द्वारा किया जा रहा है वहीं भुगतान आधारित का विकल्प चुनने पर संबंधित सेवा का खर्च व्यक्ति को स्वयं वहन करना होगा। 

उपायुक्त ने बताया कि निशुल्क क्वारेंटाइन सुविधा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के फार्मर हाउस, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस तथा अग्रसेन भवन में उपलब्ध है। इनके अलावा भुगतान आधारित क्वारेंटाइन की सुविधा आजाद नगर स्थित होटल स्काई इन में प्रतिदिन 1500 रुपये व 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ तथा मॉडल टाउन स्थित होटल मून में प्रतिदिन 1800 रुपये व 18 प्रतिशत जीएसटी की दरों पर उपलब्ध है। क्वारेंटाइन सुविधाओं के लिए डॉ. नवनीत अग्रवाल, मोबाइल नंबर 98127-57575 को नोेडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि निशुल्क आइसोलेशन सुविधा हिसार खंड के लिए हिसार स्थित जाट धर्मशाला व यादव धर्मशाला में, हांसी खंड के लिए हांसी स्थित जाट धर्मशाला व गांव गढ़ी स्थित ओम आयुर्वेदिक सेंटर में, बरवाला खंड के लिए ढाणी गारण रोड स्थित नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक एंड हॉस्पिटल में, नारनौंद खंड के लिए गांव खेड़ी लोहचब में खेड़ी उचाना रोड स्थित आरोही सीनियर सैकेंडरी स्कूल में, अग्रोहा खंड के लिए अग्रोहा धाम में तथा आदमपुर खंड के लिए आदमपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में उपलब्ध करवाई जा रही है। 

इसी प्रकार भुगतान आधारित आइसोलेशन सुविधा के लिए चार होटलों को चिह्नित किया गया है। इनमें डाबड़ा चौक स्थित यश होटल, परिजात चौक स्थित होटल ओम व होटल मिड सिटी तथा जिंदल चौक स्थित होटल ग्रेट वैल्यू शामिल हैं। इन कोविड केयर सेंटर्स की सेवाएं आमजन के लिए प्रतिदिन 1800 रुपये व 18 प्रतिशत जीएसटी की दरों पर उपलब्ध करवाई गई हैं। आइसोलेशन सुविधाओं के लिए डॉ. सुभाष खटरेजा, मोबाइल नंबर 9991110505 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में आरटीपीसीआर सैंपलिंग के माध्यम से निशुल्क टेस्टिंग सुविधा हिसार, हांसी व आदमपुर के नागरिक अस्पतालों के साथ-साथ अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रत्येक अस्पताल में टेस्टिंग के लिए नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं। हिसार के नागरिक अस्पताल के लिए डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई, मोबाइल नंबर 9050790289 को, हांसी के नागरिक अस्पताल के लिए डॉ. राहुल बुद्धिराजा, मोबाइल नंबर 98126-33380 को, आदमपुर के नागरिक अस्पताल के लिए डॉ. मुकेश, मोबाइल नंबर 94169-85719 तथा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए डॉ. हरेंद्र सिमर, मोबाइल नंबर 82954-66270 को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। 

उन्होंने बताया कि भुगतान आधारित टेस्टिंग सुविधा गुरुग्राम के उद्योग विहार फेस-3 स्थित कोर डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड से 3950 रुपये प्रति टेस्ट की दर से करवाई जा सकती है। इसके लिए कोर डायग्नोस्टिक के प्रतिनिधि संयम वर्मा, मोबाइल नंबर 9416465011 से संपर्क किया जा सकता है।



.