कोरोना से बचाव में योग की भूमिका अहम : प्रोफेसर के.पी.सिंह

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के उपलक्ष में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह की आम जन से अपील


यूनिक हरियाणा हिसार: 20 जून
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के उपलक्ष में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि योग, कोविड-19 के विरूद्ध एक सुदृढ रोग प्रतिरोधक शक्ति का आधार है जिसे अपनाकर इस महामारी से बचा जा सकता है। योग से शारीरिक, मानसिक व आत्मिक उन्नति संभव है व विभिन्न प्रकार के मनोविकारों से निजात पाने में लाभदायक है। प्रो. के.पी. सिंह ने बताया कि इस महामारी के संकट के दौरान छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए ताकि वे अपने घरों में स्वस्थ रह सकें। इसी प्रकार उन्होनें विश्वविद्यालय के सभी वैज्ञानिक, प्राध्यापकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों व किसान भाईयों को योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। कोरोना वायरस श्वसन प्रणाली को हानि पहुंचाने वाली विकट महामारी है जिसमें योग की विभिन्न क्रियाओं जैसे अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका आदि से श्वसन तन्त्र को मजबूत बनाया जा सकता है और कोरोना के विकटप्रकोप से बचा जा सकता है। विश्वविद्यालय गत वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन निरंतर कर रहा है, परन्तु वर्तमान स्थिति में कोविड-19 महामारी के दिशानिर्देशों की अनुपालना करते हुए व एहतियात के तौर पर विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ऑनलाइन माध्यम से मनाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रो. के.पी. सिंह ने सभी नागरिकों से सामाजिक दूरी को बरकरार रखते हुए घर पर ही योगाभ्यास करने का आह्वान किया व योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य निधि बताया।