धान की सीधी बिजाई करने वाली मशीन किसानों के लिए वरदान

हिसार, 1 जून।
सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि पानी की बचत एवं मजदूरों की कमी के मद्देनजर धान की सीधी बिजाई मशीन किसी वरदान से कम नहीं है। इस मशीन को खरीदने पर सरकार द्वारा 40 से 50 प्रतिशत अनुदान भी ऑनलाइन पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम के माध्यम से आवेदन भरकर प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि धान की सीधी बिजाई की पद्घति बहुत ही लाभदायक है जिससे किसान को धान की नर्सरी लगाने की आवश्यकता नहीं होती तथा नर्सरी लगाने व रुपाई आदि से मुक्ति मिल जाती है। धान की सीधी बिजाई से लगभग 3000 रुपये प्रति एकड़ की बचत होती है। इस पद्घति से डीएसआर मशीन के माध्यम से धान की सीधी बिजाई की जाती है तथा उसके खरपतवार की रोकथाम के लिए भी छिडक़ाव किया जाता है।  विभाग के पास डीएसआर मशीन उपलब्ध है जो 115 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसान को प्रदर्शन हेतु उपलब्ध करवाई जाती है जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है।  सहायक कृषि अभियंता गोपी राम सांगवान ने किसानों से आह्वïान किया कि ज्यादा से ज्यादा किसान इस डीएसआर मशीन द्वारा ही धान की सीधी बिजाई करें।