विदेशी विद्यार्थियों के लिए जीजेयू में हर कोर्स में 15% सुपरन्यूमेरिक सीटें, परीक्षा के नियम भी बदले

हिसार: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार में हर कोर्स में 15 प्रतिशत सुपरन्यूमेरिक सीटों का भी प्रावधान किया गया है। ये सीटें विदेशी विद्यार्थियों को आसानी से दाखिला दिए जाने के मकसद से रखी गई हैं, ताकि विदेशी विद्यार्थियों का आकर्षण विश्वविद्यालय की तरफ बढ़े। हालांकि कोविड 19 के चलते कैसी परिस्थितियां बनेंगी, यह आने वाला समय ही बताएगा। गुजवि में इससे पहले विभिन्न देशों के 20 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें से 12 विद्यार्थी फिलहाल गुजवि में हॉस्टल में रह रहे हैं। विवि प्रशासन के अनुसार प्रत्येक कोर्स में कुल सीटों की 15 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें विदेशी विद्यार्थियों के लिए रखी गई हैं।


प्रत्येक कोर्स में 50 सीटें


बीएससी के ड्यूल डिग्री कोर्सों बीएससी मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री के कोर्सों में 50-50 सीटें और बीएससी बायो टेक्नोलॉजी में 40 सीटें रखी गई हैं। बीएससी इकोनोमिक्स और बीएससी साइकोलॉजी में 50-50 और बीएससी डाटा साइंस में 40 सीटों का प्रावधान है। वहीं, बैचलर इन फिजियोथैरेपी में 50 सीटें हैं। सभी कोर्सों की सीटों में से दो सीटें सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए, एक सुपरन्यूमेरिक सीट विवि के कर्मचारियों के बच्चों के लिए, एक सीट नॉर्थ ईस्ट के विद्यार्थियों के लिए और एक सुपरन्यूमेरिक सीट कोविड 19 से मृतकों के आश्रितों के लिए भी आरक्षित रखी गई हैं। इन कोर्सों की कुल सीटों की 15 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें विदेशी विद्यार्थियों के लिए भी होंगी।सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें।


100 अंकों के लिए डेढ़ घंटे की होगी परीक्षा


विवि की टीम एकेडमिक अफेयर प्रो. ऊषा अरोड़ा के अनुसार बीएससी ड्यूल डिग्री कोर्स व एमएससी कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी। बीएससी डेटा साइंस, बीएससी साइकोलॉजी, बीएससी इकोनोमिक्स व बैचलर इन फिजियोथैरेपी की प्रवेश परीक्षा 90 अंकों की होगी। वैकल्पिक प्रश्नावली यह परीक्षा डेढ़ घंटे की रहेगी। वहीं, विदेशी विद्यार्थियों के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी।