टिड्डïी दल की हर मूवमेंट पर रखी जा रही नजर : उपायुक्त

हिसार, 29 मई।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला के किसानों की फसलों को टिड्डïी दल के प्रकोप से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा टिड्डïी दल की प्रत्येक गतिविधि व उनके व्यवहार पर नजर रखी जा रही है। जिला में टिड्डïी दल के आने की स्थिति में कीटनाशक दवा के स्टॉक को बढ़ाकर 3500 लीटर कर दिया गया है तथा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठï वैज्ञानिकों व केंद्रीय टिड्डïी नियंत्रण संस्थान के समन्वय व सलाह से ठोस रणनीति तैयार की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि पड़ोसी राज्य राजस्थान में टिड्डïी दल की उपस्थिति की सूचना के आधार पर जिला में टिड्डïी दल के नियंत्रण के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा राजस्थान के कृषि विभाग से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है। इस संबंध में आज ही केंद्रीय टिड्डïी नियंत्रण संस्थान, नई दिल्ली के उपनिदेशक डॉ. केएल गुज्जर द्वारा जिला के कृषि अधिकारियों व हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को वेबीनार के माध्यम से प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि टिड्डïी दल रात्रि को एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए सफर नहीं करता है बल्कि सूर्यास्त होते ही यह खेतों में बैठ जाता है। उसी समय इस पर कीटनाशक का स्प्रे करके इसे समाप्त किया जा सकता है। यदि जिला के किसी गांव में टिड्डïी दल के आने की सूचना मिले तो किसान तुरंत कृषि विभाग की किसान बंधु नामक हेल्पलाइन नंबर 01662-225713 पर फोन करके अथवा कृषि विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. अरूण कुमार (9215809009) को फोन करके सूचना दें। जिला में टिड्डïी दल पर नियंत्रण लगाने के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई है। सभी उपमंडलों में इस संबंध में आवश्यक प्रबंधों के लिए संबंधित एसडीएम को अपने-अपने उपमंडल का नोडल अधिकारी लगाया गया है।
कृषि उपनिदेशक डॉ. विनोद फोगाट ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार जिला में ग्राम स्तर पर जागरूकता के लिए टीमों का गठन कर अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके साथ ही सभी सरपंचों को सचेत रहने व इस संबंध में ग्रामीणों को भी सूचना प्रेषित करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिला में क्लोरोपाइरीफास दवाई की उपलब्धता को 1500 लीटर से बढ़ाकर 3500 लीटर कर दिया गया है।


Popular posts
अगर हमारी सेवा में लगे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस तथा आर्मी सुरक्षित हैं तो हम भी सुरक्षित हैं- डॉ. रमेश आर्य
चित्र
अंतर्राष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान सोसायटी(आईडब्लयूएसएस) के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय बने एचएयू से सेवानिवृत्त डॉ. समुंदर सिंह
चित्र
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में ई-लाइब्रेरी से ई-संसाधनों की खोज विषय पर एक दिवसीय वेबिनार आयोजित
चित्र
अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर समुचित प्रबंधों के साथ 20 से शुरू करवाई जाए गेहूं की खरीद : पीके दास
चित्र
नारनौंद की वार्डवार मतदाता सूचियों का हुआ अंतिम प्रकाशन