हिसार: 5 मई
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के योग्य मार्गदर्शन में कुछ ऑनलाइन सांस्कृतिक, साहित्यिक व कलात्मक गतिविधियो व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमेंं संगीत, थिएटर, नृत्य, पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग, पेंटिंग और साहित्यिक शामिल हैं। कुलपति महोदय ने बताया कि लॉकडाउन की इस बाधित परिस्थिति में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजनों व परियोजनों को लागू करना समय की बहुत बड़ी मांग है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में से पारगंत होने के बाद विद्यार्थियों को अपने जीवन में नये-नये अनुभव प्राप्त होते है जो उनके छात्र जीवन निर्माण में मील का पत्थर साबित होते है।
उपरोक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया के नेतृत्व में किया गया। इन आयोजनों में लगभग 150 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं के परिणाम मई, 2020 के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। संगीत, नृत्य और नाटक की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं को डॉ. संध्या शर्मा द्वारा और साहित्यिक घटनाओं को डॉ. अपर्णा और डॉ. राजेश कथवाल द्वारा निष्पादित किया गया। डॉ. अरुण भाटिया ने ऑनलाइन फाइन आर्ट प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी ली। इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में पूरे भारत के समस्त क्षेत्रों से छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया और कोविड-19 के अन्तर्गत लॉकडाउन परिस्थितियों में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करके अपनी-अपनी प्रतिभाओं की छटा बिखेरी।
ऑनलाइन सांस्कृतिक, साहित्यिक व कलात्मक गतिविधियां - छात्र जीवन निर्माण में मील का पत्थर: प्रो. के.पी. सिंह