मुख्य समाचार 16 मई, 2020 शनिवार


◼️वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने घोषणा की- बीस लाख करोड रूपए के आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्‍त में कृषि और इससे जुडे कार्यों पर ध्‍यान दिया गया।


◼️समुद्री और अंतरदेशीय मत्‍स्‍य पालन के लिए बीस हजार करोड रूपए की प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य संपदा योजना शुरू की जाएगी।


◼️देश में प्रतिदिन लगभग तीन लाख PPE और इतने ही एन-95 मास्‍क का उत्‍पादन


◼️म्‍यामां ने 22 आतंकी भारत को सौंपे


 


◼️फसल वर्ष 2019-20 में देश में कुल खाद्यान्‍न की पैदावार रिकॉर्ड 29 करोड़ छप्‍पन लाख 70 हजार टन होने का अनुमान


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के आने में चार दिन की देरी की संभावना। इसके पांच जून तक पहुंचने की उम्मीद


◼️रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कान्‍फ्रेंस के जरिये गोवा में भारतीय तटरक्षक के पोत सचेत तथा इंटरसेप्‍टर नौकाएं सी-450 और सी-451 का जलावतरण किया


◼️विदेश सचिव ने कहा- कोविड-19 संकट के दौरान दुनिया की फार्मेसी के रूप में भारत की भूमिका उजागर


◼️जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने फेसबुक के सहयोग से एक वेबीनार में गोइंग ऑनलाईन एज़ लीडर्स का शुभारंभ किया


◼️विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देश में वित्तमंत्री द्वारा घोषित दूसरे आर्थिक पैकेज का स्वागत किया


🇭🇰राज्य समाचार


◼️कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री ने राज्‍य के दस लाख मक्‍का किसानों को पांच सौ करोड़ रुपये का वित्‍तीय पैकेज देने की घोषणा की

◼️अरूणाचलप्रदेश में अब तक लॉकडाउन उल्‍लंघन के मामले में नौ हजार से अधिक लोगों को पकडा गया


◼️केरल में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के उपायों के दूसरे चरण में आज से मिशन ग्रांड केयर नाम का अभियान शुरू


◼️नई दिल्‍ली और अलीगढ़ से जम्‍मू-कश्‍मीर के लगभग 1465 निवासियों को दो विशेष रेल‍गाडियां ऊधमपुर पहुंचीं


◼️अरूणाचलप्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि अन्‍य राज्‍यों में फंसे राज्य के लोगों को वापस लाया जाएगा


💰व्यापार जगत


◼️पोटाश म्‍यूरिएट की कीमत मौजूदा 19 हजार रूपये प्रति टन से घटाकर 17 हजार पांच सौ रूपये प्रति टन

🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे