◼️वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत राहत पैकेज के दूसरे चरण की घोषणा की
◼️पचास लाख रेहडी-पटरी व्यापारियों की मदद के लिए पांच हजार करोड रुपये की विशेष ऋण सुविधा की घोषणा
◼️ढाई करोड किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये दो लाख करोड रुपये का ऋण रियायती दर पर दिया जाएगा
◼️दस लाख से ज्यादा यात्रियों को 15 दिन से भी कम समय में श्रमिक विशेष रेलगाडियों के जरिये उनके गृह राज्यों तक पहुंचाया गया
◼️कोविड-19 के मरीजों के दोगुना होने की दर बढकर लगभग 14 दिन हुई
🇮🇳 राष्ट्रीय
◼️नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने ग्रामीण भारत के लिए वित्तीय प्रोत्साहन को एक ऐसा उपाय बताया,जिसका लंबे समय तक प्रभाव रहेगा
डी ओ पी टी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए घर से कार्य करने की व्यवस्था को सुचारू बनाने के बारे में एक प्रस्ताव का प्रारूप तैयार किया
🇮🇳केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए कोबास-6800-(COBAS-6800) नामक परीक्षण मशीन राष्ट्र को समर्पित की
◼️केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अध्यापकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की
◼️राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने अपने पूरे साल के वेतन का 30 प्रतिशत पी.एम.केयर्स निधि में देने का फैसला किया
🌍अंतरराष्ट्रीय
◼️यूएई में 698 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमण की पुष्टि, संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 12 हजार 84 हुई
खाडी देशों से करीब 900 प्रवासी भारतीयों को लेकर पांच उडानें भारत के लिए रवाना
🇭🇰 राज्य समाचार
◼️महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए
◼️लद्दाख में लोग कोविड-19 के प्रसार पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय लोकडाउन की घोषणा को लागू करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं
◼️मेघालय में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हालात पर चर्चा के लिए सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक एलाएंस सरकार और विपक्षी कांग्रेस के नेताओं के बीच दूसरी बार बैठक हुई
◼️तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग ने कोविड-19 महामारी की वजह से बच्चों की पढाई को हुए नुकसान की भरपाई के बारे में सिफारिशें करने के लिए एक समिति गठित की
◼️राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों में कुल 472 मामलों की पुष्टि,संख्या बढकर 8470 हुई
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे