लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए कोरोना से रहें सर्तक : राज्यमंत्री अनूप धानक

हिसार, 26 मई।
हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने उकलाना हलके के गांवों की पंचायतों को एक-एक लाख रुपये की राशि के चेक सौंपे। यह धनराशि प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों को सैनेटाइज करने व स्वच्छता अभियान के लिए प्रदान की गई है।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि गांव साहू, पनिहारी, प्रभुवाला, बुढ़ाखेड़ा, पाबड़ा सहित आठ गांवों की ग्राम पंचायतों को सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपए देने के लिए राशि मंजूर की गई थी। इस राशि के चेक इन गांवों के सरपंचों को सौंपते हुए उन्होंने इस धनराशि का सदुपयोग गांव की स्वच्छता व कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सैनेटाइज आदि करवाने के लिए करवाने को कहा।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें सचेत रहने की जरूरत है और लॉकडाउन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव-गांव इस बात का प्रचार किया जाए कि बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकला जाए और बाहर निकलने के दौरान मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। हाथों को बार-बार धोएं तथा सामाजिक दूरी बनाकर रखें। लॉकडाउन का पालन करें।
राज्यमंत्री ने सभी सरपंचों से गांवों में कोरोना से बचने के लिए किए गए उपायों की जानकारी ली और उनसे आह्वïान किया कि वे ग्रामीणों को इस संबंध में जागरूक करें ताकि गांव में कोरोना का संक्रमण न फैलने पाए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति केवल स्वयं के प्रयासों से ही अपना व अपने परिवार का बचाव कर सकता है। एक बार कोरोना पोजिटिव केस मिलने के बाद पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करके उसे चारों तरफ से सील करना पड़ता है, इसलिए इससे बचाव का एकमात्र तरीका यही है कि हम संक्रमण के प्रति सावधान रहें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य की सभी पंचायतों को सैनेटाइज करने व स्वच्छ बनाने के लिए 1-1 लाख रुपये की धनराशि भिजवाई है। सरकार का प्रयास है कि हम सब एकजुट होकर कोरोना को हराएं। इसके लिए सरकार, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार अनिल कुमार, जेई सतपाल सिंह, जजपा हलकाध्यक्ष कैप्टन छज्जुराम, मा. बलराज सिंह, कुलदीप कोहाड़, सरपंच रजनीश गोदारा व सरपंच रामकुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।