हिसार 9 अप्रैल : यादव सभा हिसार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल व अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में कुल 1000 फेस सील मास्क किट दी गई। इसमें 600 किट हिसार सिविल हॉस्पिटल व 400 किट अग्रोहा मैडिकल कॉलेज अग्रोहा को भेंट की गई। इससे पूर्व यादव सभा के प्रधान सीताराम यादव, महासचिव गुलाब सिंह यादव व कोषाध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी से मिलकर फेस सिल मास्क किट का सैंपल दिया। इसके बाद सभा की ओर से 1400 किट तैयार करवाई और 1000 हिसार के सामान्य अस्पताल व अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में दी गई। प्रधान सीताराम यादव ने बताया कि इसके अलावा जिला उपायुक्त के निर्देश पर और फेस सील मास्ट किट की मांग को भी सभा की ओर से पूरा किया जाएगा। सीताराम यादव ने बताया कि ये किट उच्च क्वालिटी की हैं, जो पैरा मैडिकल स्टाफ डॉक्टर, नर्स इत्यादि के उपयोग में आएंगी।
यादव सभा हिसार ने सिविल अस्पताल व अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में 1000 फेस सील मास्क किट दीं