यूनिक हरियाणा हिसार, 1 अप्रैल।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज हिसार कैंट के सामने स्थित शौर्य पैलेस में बनाए गए राहत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां रह रहे 135 आश्रितों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और यहां रह रहे व्यक्तियों से बातचीत कर उनकी परेशानियों के संबंध में जानकारी ली।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने राहत शिविर में रहने वाले व्यक्तियों से पूछा कि वे कहां से आए हैं और उन्हें कहां जाना था। इनमें से कुछ लोग राजस्थान के हनुमानगढ़ व अन्य स्थानों से आए थे और कुछ भूना, अग्रोहा आदि हरियाणा के ही विभिन्न स्थानों से कहीं ओर जा रहे थे। अधिकतर लोग हलवाई, सीमेंट ईंट फैक्ट्रियों, इंटरलॉकिंग टाइलों के उद्योगों अथवा टाइल आदि बनाने का कार्य करते थे। इन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के बाद फैक्ट्रियां बंद हो जाने से उन्हें अपना स्थान छोडऩा पड़ा।
उपायुक्त ने नोडल अधिकारी एक्सईएन रमेश कुमार व पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि वे टेलीफोन करके इनके मालिकों को बुलाएं और मुसीबत की घड़ी में इन्हें अपने यहां रहने व खाने की सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहें। उन्होंने कहा कि जब तक ये यहां रहें तब तक इन्हें खाने, रहने, सोने, साफ-सफाई अथवा अन्य आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न रहने दी जाए। उन्होंने यहां रह रही महिलाओं से उन्हें मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उनके पूछने पर महिलाओं ने बताया कि उन्हें व बच्चों को दूध भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उपायुक्त ने आश्रित लोगों को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसी परिस्थिति में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने पर भी रोक है। इसलिए जो व्यक्ति जहां है उसे वहीं रखने के आदेश हैं। एक-दूसरे के संपर्क में आने से इस रोग के फैलने की आशंका हो सकती है। उन्होंने लोगों को समझाया कि वे एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें तथा बार-बार हाथ धोएं। किसी भी व्यक्ति को खाने व रहने की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने शौर्य पैलेस संचालक विजय बंसल द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए राहत शिविर बनाने व उनके द्वारा यहां रह रहे व्यक्तियों के लिए किए जा रहे प्रबंधों व प्रयासों के लिए उनकी सराहना की तथा आभार जताया। उन्होंने कहा कि जरूरत के समय मजबूर व्यक्ति की मदद करना ही सच्ची मानवता है। उन्होंने कहा कि जिला के अन्य अनेक दानी व्यक्ति भी इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिलावासियों के सहयोग से हम जल्द ही इस संकट से बाहर निकलने में कामयाब होंगे।
उपायुक्त ने हिसार कैंट में बनाए गए राहत शिविर का किया निरीक्षण