सोशल मीडिया पर युवा कांग्रेस के खिलाफ आपत्तिजनक कॉमेंट के कारण की कार्रवाई -

हिसार, 25 अप्रैल: सोशल मीडिया पर युवा कांग्रेस के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक कॉमेंट करने के चलते जननायक जनता पार्टी के स्टेट मीडिया मैनेजर को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण सातरोड़ ने मानहानि का नोटिस दिया है। जिला परिषद के सदस्य व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण सातरोड़ ने अपने वकील जसबीर सिंह ढिल्लो के जरिए जेजेपी के स्टेट मीडिया मैनेजर दीप कमल सहारण को कानूनी नोटिस देते हुए कहा है कि उन्होंने उनके क्लाइंट कृष्ण सातरोड़ की छवि को जानबूझकर धूमिल करने का काम किया है।
जसबीर ढिल्लो ने नोटिस में लिखा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवा इकाई गरीबों और जरूरतमंदों के मदद करने का काम राष्ट्रीय स्तर पर कर रही है। युवा कांग्रेस से जुड़े हजारों युवाओं ने विपरीत हालात में जरूरतमंदों की हर संभव मदद की है। ऐसे समय में उन्होंने (दीप कमल सहारण) ने सोशल मीडिया के जरिए न केवल कांग्रेस की छवि को धूमिल करने का काम किया है बल्कि इसके साथ साथ युवा कांग्रेस जुड़े नेताओं को भी सामाजिक तौर पर बदनाम करने का काम किया है। कानूनी नोटिस में दीप कमल सहारण को 15 दिन के अंदर मानहानि के 50 लाख रुपए देने और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है। ऐसा नहीं किए जाने पर उपयुक्त कोर्ट में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है।
 मामले का विवरण देते हुए ढिल्लो ने बताया कि 23 अप्रैल को सोशल मीडिया पर राजेश कुंडू नामक व्यक्ति ने पोस्ट पोस्ट डाली कि ‘ठेके खुलने का विरोध करने वाले लोग श्शाम होते ही वट्सअप पर कॉल करके इधर उधर पूछने है एक बोतल का जुगाड़ हो जाएगा क्या किसी तरह’ जिसपर दीपकमल जी ने अपना कॉमेंट लिखा कि पूछते नहीं है युवा कांग्रेसी शराब तस्करी करते हैं ऐसा दीपकमल जी ने लिखा जो पहले की अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में भी ऐसा लिखते रहे है जिससे मेरे कलाईंट के मान की हानि हुई है जिसका हमने लीगल नोटिस दीपकमल जी को भेज दिया है ।