हिसार। एडवोकेट पू्र्व इनेलो पार्टी प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र हल्का हिसार प्रमोद बागडी
ने कहा कि एसपीआई बैंक ने आंकलन किया है कि लाकडाउन से 12.1 लाख करोड़ का नुकसान हो सकता है। मोदी जी आप से जनहित में और देशहित में अपील है कि उक्त नुकसान को कम करे 135 करोड़ लोगों में 1-1 करोड रु दे दीये जाए जिससे सभी अपने आप भोजन व अन्य जरूरत पूरी कर लेगा ना किसी भी सस्थाए को व सरकार को भोजन की व्यवस्था नहीं करानी पडेगी यानि विश्व स्वास्थ्य सगंठन के नियमों का पालन भी होगा और सम्पूर्ण भारत देश के नागरिक बिना जरूरत के घरों से बाहर नहीं निकलेगे जिससे करोना महामारी भी नहीं फैलेगी। अधिवक्ता प्रमोद बागडी ने कहा कि जनता की भुखमरी के कारण मृत्यु भी नहीं होगी और भारत देश को आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व डब्लूएचअ चाहे तो फिर 6 महीने लोकडाऊन रखगें अगर आप ऐसा नहीं करते हो तो सभी प्रदेशों व भारत सरकार के सरकारी विभाग माशक एदस्ताने सैनिटाईज व अन्य खर्चो के फर्जी बिल बना कर एसबीआई बैंक के अनुमान 12.1 लाख करोड़ रुपये से भी बहुत ज्यादा खर्च कर देगें । भारत सरकार व प्रदेशों की सरकारे लोकतंत्रिक जनता के अनुसार कार्य करने के लिए बनीं है महामारी के समय में जनहित में भारत देश के प्रति व्यक्ति एक. एक करोड़ रुपये देश की लगभग 135 करोड जनसंख्या को दे कर जनता का सरकार पर भरोसा कायम रखे ।
रुपयों का सही वितरण किया जाए तो भारत देश को आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा-प्रमोद बागडी अधिवक्ता