कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे युद्ध में जिलावासियों व प्रमुख जन-प्रतिनिधियों ने भी अपने यहां दीये व मोमबत्तियां जलाकर इस मुहिम में अपना योगदान किया।

यूनिक हरियाणा


कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे युद्ध में देशवासियों की एकजुटता व मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने घरों की छत, खिड़कियों या गेट पर दीया, मोमबती, टॉर्च या मोबाइल फ्लैश जलाने के आह्वान पर पूरे देश के साथ जिलावासियों व प्रमुख जन-प्रतिनिधियों ने भी अपने यहां दीये व मोमबत्तियां जलाकर इस मुहिम में अपना योगदान किया।


अपने आवास पर दीप जलाते हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।कैमरी रोड स्थित अपने आवास पर परिवार के सदस्यों सहित दीप जलाते हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा।अपने आवास पर परिवार के सदस्यों सहित दीप जलाते पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक।अपने आवास पर दीप जलाते हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह।अपने आवास पर दीप जलाते हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह।अपने आवास पर दीप जलाते हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता।अपने आवास पर दीप जलाते हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता।अपने आवास पर दीप जलाते हिसार नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना।प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आह्वान पर दीप प्रज्वलित करते हांसी के विधायक श्री विनोद भयाना।