राजकीय महाविद्यालय हिसार में प्लेसमेंट सेल के द्वारा जी.एस.टी. में रोजगार की पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन

यूनिक हरियाणा हिसार -राजकीय महाविद्यालय  हिसार में प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में जी.एस.टी. में रोजगार की संभावनाएं पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया है। जब से जी.एस.टी. लागू हुआ है तब से लेकर आजतक अधिकतर लोग जी.एस.टी. लगने की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से समझ नहीं पाए है। जी.एस.टी. को लेकर साधारण नागरीक के साथ साथ छोटे व्यवसायी भी असमंजस की स्थिति में पड जाते है। मुख्य वक्ता के रूप में सी.ए. परमजीत सिंह को आमत्रिंत किया गया जबकि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्लेसमेंट सेल के संयोजक डाॅ. रमेश आर्य ने की । विस्तार व्याख्यान का संयोजन डाॅ. ज्योति ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री पी.एस. रोहिल्ला ने बताया कि इस तरह के विस्तार व्याख्यान हम भविष्य में भी आयोजित करेगे ताकि विद्यार्थियों को रोजगार संबधित जानकारी समय-समय पर उपलब्ध होती रहे। डाॅ. रमेश आर्य ने बताया की वाणिज्य के विद्यार्थी यदि जी.एस.टी. के बारे में अपनी जानकारी को अपडेट रखते है तो वे मार्केट में अच्छे वेतन पर रोजगार प्राप्त कर सकते है। मुख्य वक्ता सीए परमजीत सिंह ने बताया कि जी.एस.टी. की शुरूआत और कार्यान्वयन, करो के प्रकार और जी.एस.टी. की विभिन्न दरे। जी.एस.टी पंजीकरण और रिटर्न फाइलिंग प्रक्रिया, टेली में जी.एस.टी. की ऐंटरी के बारे में बताया।उन्होने बताया कि जी.एस.टी. में रोजगार के बहुत अवसर है अगर विद्यार्थी जी.एस.टी. मे कोई सेरटीफिकेट कोर्स या पी.जी. डिप्पलोमा कर ले तो वो आसानी से जाॅब प्राप्त कर सकता है। अन्त में विस्तार व्याख्यान की संयोजक डाॅ. ज्योति ने मुख्य वक्ता के साथ-साथ सभी का आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।