हिसार 20 जून : कोरोना के संकटकाल में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं देकर जन सेवा करने वाली विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों को आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं हिसार विधानसभा से कांग्रेस का चुनाव लड़ चुके रामनिवास राड़ा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रामनिवास राड़ा द्वारा चलाई जा रही कोरोना योद्धाओं को सम्मानित की मुहिम के आज 8वें दिन राजगुरु मार्किट ऑर्गनाइजेशन, बिश्नोई मंदिर मार्किट एसोसिएशन, आर्य समाज मार्किट एसोसिएशन, लक्ष्मी मार्किट एसोसिएशन, रेहड़ी मार्किट एसोसिएशन, रेलवे रोड मार्किट एसोसिएशन, नागोरी गेट मार्किट एसोसिएशन, आर्य बाजार एसोसिएशन, पूजा मार्किट एसोसिएशन, श्री शिव सेवा मंडल ट्रस्ट, रेलवे रोड दुकानदार एसोसिएशन, विश्वकर्मा धर्मशाला, टेंट एसोसिएशन, काठ मंडी एसोसिएशन, लोहा मंडी एसोसिएशन, सुशीला भवन रोड एसोसिएशन सहित अन्य कोरोना वारियर्स रूपी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
रामनिवास राड़ा ने कोरोना के इस संकट काल में किसी भी रूप में अपनी सेवाएं देने वाले हर व्यक्ति कोरोना योद्धा बताते हुए कहा कि इन कोरोना योद्धाओं की बदौलत ही हम कोरोना जैसी खतरनाक वैश्विक महामारी से लडऩे में सफल हो पा रहे हैं। भले ही इस महामारी ने हमारे जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है लेकिन जिस तरह से आपसी सहयोग व जन सेवा की भावना के लोगों ने आगे बढक़र अपना फर्ज निभाया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी संस्थाओं व व्यक्तियों को सम्मानित करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है जिन्होंने कोरोना के संकट में अपना अमूल्य योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि इस संकट में जिस तरह से विभिन्न संस्थाएं डटकर खड़ी हैं और हर प्रकार से चाहे वह लोगों तक राशन या भोजन पहुंचाना हो, मास्क, पीपीई किट व सेनेटाइजर आदि का वितरण हो जिसने जिस भी रूप में अपना सहयोग दिया है वह उल्लेखनीय है व सराहनीय है। उन्होंने सभी संस्थाओं का आभार जताते हुए भविष्य में इस तरह से अपनी सेवाएं जारी रखने का आग्रह किया।
राड़ा ने कहा कि इस महामारी में जो कार्य भारतीय जनता पार्टी को करना चाहिए था वह कार्य कांग्रेस पार्टी के हर छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता तक देश की सेवा में कर रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा भी पूरे हरियाणा में जगह जगह पहुंचकर लोगों की मदद कर रही हैं और उन्हें आने वाली समस्याओं को दूर करने में गंभीरता से लगी हुई हैं।
कोरोना योद्धाओं की बदौलत ही कोरोना महामारी से लडऩे में मिल रही सफलता : रामनिवास राड़ा